Kaali Poster Controversy: Trinamool Congress MP Mahua Moitra found herself in further trouble, when the Madhya Pradesh Police registered a first information report (FIR) against her for allegedly hurting sentiments. Congress Leader Abhishek Singhvi says on Mahua Moitra's comments on Goddess Kaali that People must be careful when they play with the emotions of people which are reflected in such symbols, culture and faith.
Kaali Poster Controversy: मां काली पर टिप्पणी को लेकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में इसको लेकर FIR दर्ज कराई गई है। उन पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। हालांकि महुआ मोहत्रा के उस बयान से TMC ने किनारा कर लिया है। वहीं महुआ मोइत्रा के बयान पर कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि प्रतीकों और हमारे विश्वास के सार में संतुलन बनाए रखा जाना चाहिए और हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी एक्टिविटी और काम दूसरे धर्मों को चोट न पहुंचाए।
#KaaliPoster #Mahua Moitra #SpiceJet